कांकेर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत 07 नवम्बर 2023 को हुए मतदान के पश्चात आज मतगणना प्रारम्भ हो जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने महिला वोटर्स की अधिकता वाले कांकेर जिले में नवाचार करते हुए पहली बार मतगणना की कमान महिला हाथों में सौंपी है, जिसे उनके द्वारा बखूबी निभाई जा रही है। दूसरी तरफ जेंडर इक्विटी (लैंगिक समानता) को फोकस करते हुए पुरूषों की भांति महिलाओं को बराबरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि उनमें आत्मविश्वास और अधिक प्रबल हो और आने वाले समय में अपनी योग्यता और प्रतिभा को बेहतर ढंग से प्रस्तुत कर सके।
ग्राम नाथियानवागांव स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक परिसर में सुबह 5.30 बजे पहुंचीं, जहां पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनका हौसला बढ़ाते हुए सौंपे गए दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करने की शुभकामनाएं दीं। साथ ही विधानसभावार लाल, हरा और नीला रंग की ड्रेस कोड में पहुंचीं सभी महिला कर्मचारियों ने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचाईं। सभी के चेहरे पर आत्मविश्वास से भरी मुस्कान इस बात का संकेत दे रही थी कि वे किसी भी तरह जिम्मेदारी निभाने में कमतर नहीं हैं।
60 गणना पर्यवेक्षक और 72 गणना सहायकों की ड्यूटी लगाई गई
बताया गया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14-14 टेबल यानी कुल 42 टेबल लगाए जाएंगे जहां ईव्हीएम में डाले गए वोटों की गिनती महिला कर्मचारियों के द्वारा की जाएगी। इसके लिए कुल 196 महिला कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जिनमें 60 गणना पर्यवेक्षक और 72 गणना सहायकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी की 62 महिलाओं की भी तैनाती की गई है।जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शुक्ला ने बताया कि जिले में पुरूष मतदाताओं की अपेक्षा 12 हजार 607 महिला मतदाता अधिक हैं। यानी पुरूषों की तुलना में 2.25 प्रति महिला वोटर्स की संख्या जिले में अधिक है। उन्होंने बताया कि जेंडर इक्विटी को ध्यान में रखते हुए जिले के 30 संगवारी मतदान केन्द्रों में मतदान की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं को ही सौंपी गई थी।