भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Prades Election Results 2023) के लिए आज 3 दिसंबर को मतगणना होगी। प्रदेश में सुबह 8 बजे से सभी 52 जिला मुख्यालयों में स्थापित किए गए मतगणना केंद्रों में काउंटिंग शुरू होगी। काउंटिंग के लिए सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम किए गए है। सभी मतगणना केंद्रों में मतगणना के राउंडवार परिणाम प्रदर्शित किए जाएंगे।
read more: MP NEWS : सिद्ध नलखेड़ा मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे उद्योगपति अनिल अंबानी, सहपरिवार किया हवन अनुष्ठान
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में मतदान प्रतिशत कुल 77.82 रहा है। बीते चुनाव से 2.19 % ज्यादा इस बार मतदान हुआ है। सैलाना में सबसे ज्यादा मतदान और जोबट में सबसे कम हुआ है। जिले में सिवनी में सबसे ज्यादा और अलीराजपुर में सबसे कम मतदान में हुआ है।
डाकमत पत्रों के सॉर्टिंग का काम प्रारंभ किया
खरगोन प्रात: 06 बजे मतगणना प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारीकर्मवीर शर्मा, सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर एवं राजनैतिक दलों व प्रत्यांशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांमग रूम खोलकर डाकमत पत्रों के सॉर्टिंग का काम प्रारंभ किया गया। डाममत पत्रों की गणना विधानसभा क्षेत्र के मतगणना हॉल में प्रात: 08 बजे से प्रारंभ होगी।आपको बता दे की बीजेपी 36 सीट पर आगे तो कांग्रेस 24 में है ।