आज अब पांच नहीं बल्कि चार राज्यों के नतीजे घोषित किये जाएंगे. जबकि मिजोरम राज्य विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 4 दिसंबर को घोषित किये जाएंगे. बताया जा रहा है कि, मिजोरम में 3 दिसंबर को मतगणना का विरोध किया जा रहा था. क्योंकि इस दिन रविवार है और ईसाइयों के लिए पवित्र दिन होता है. इस वजह से मतगणना अब 4 दिसंबर को कराया जाएगा. वहीं, मध्य प्रदेश में मतगणना के लिए चाक चौबंद के साथ तैयारी हो रही है.
read more: CG Assembly Election 2023 : 90 विधानसभाओं में सभी श्रेणियों के कुल 103753 डाक मतपत्र प्राप्त
मध्य प्रदेश के धार में तैयारी पूरी
राज्य के धार जिले में मतगणना की पूरी तैयारी कर ली गई है. यहां जिला मुख्यालय सहित सभी तहसील मुख्यालय पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि, 3 दिसंबर को सर्वप्रथम मतगणना में लगे समस्त कर्मचारियों को गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. इसके बाद 8 बजे पोस्टल बैलेट की गणना होगी. इसके बाद 8.30 बजे से EVM मशीनों की मतगणना शुरू होगी. मतगणना स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. मतगणना केंद्र में प्रवेश के बाद किसी को बाहर आने की अनुमति नहीं रहेगीमतगणना केंद्र पर करीब 400 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे मतगणना केंद्र की तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही की जा चुकी है. इसके अलावा चुनाव परिणाम के पश्चात होने वाली गतिविधियों को देखते हुए धार जिला मुख्यालय सहित जिले की तहसील मुख्यालय पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला
एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला है, जबकि राजस्थान में बीजेपी का पलड़ा भारी है। हिंदी प्रदेश के तीन राज्यों में 519 सीटों पर फैसला होना है। एग्जिट पोल्स के मुताबिक, 119 विधानसभा वाली तेलंगाना में कांग्रेस ने बढ़त ली है। निर्वाचन आयोग मतगणना की तैयारियां पूरी कर चुका है। वोटों की गिनती रविवार सुबह सात बजे शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे। इसके बाद सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों के सामने ईवीएम से मतगणना शुरू होगी।
राजस्थान में बदलेगा रिवाज, 10 में से 7 एग्जिट पोल में बीजेपी आगे
200 सदस्यों वाली राजस्थान विधानसभा में बहुमत हासिल करने वाली पार्टी को 101 के मैजिक नंबर को हासिल करना है। श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर के कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण 25 नवंबर को 199 सीटों पर मतदान हुआ। दो दशकों से राजस्थान में सीएम की कुर्सी बीजेपी और कांग्रेस के इर्द-गिर्द घूमती रही है। कांग्रेस के दोनों नेताओं सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने दावा किया है कि इस बार परंपरा बदलेगी। कांग्रेस सरकार में वापस लौटेगी। भारतीय जनता पार्टी को उम्मीद है कि परंपरा कायम रहेगी और राजस्थान में सरकार बदलेगी। यहां 25 नवंबर को वोट डाले गए थे। राजस्थान में भी बंपर वोटिंग हुई।
छग में बीजेपी की सीटें बढ़ेंगी मगर भूपेश बघेल भी बहुमत के लिए कॉन्फिडेंट
छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही मुकाबला है। 2018 में करीब 15 साल बाद कांग्रेस राज्य की सत्ता में लौटी। बीजेपी बिना सीएम के चेहरे के छत्तीसगढ़ के मुकाबले में उतरी है, जबकि कांग्रेस का नेतृत्व सीएम भूपेश बघेल कर रहे हैं। भूपेश बघेल अगर दूसरी बार कांग्रेस की सरकार बनाने में सफल होते हैं तो उनका कद छत्तीसगढ़ में बढ़ेगा। चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही ओपिनियन पोल्स में कांग्रेस का पलड़ा भारी रहा।