शिमला। ACCIDENT NEWS : हिमाचल के शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के तहत सुन्नी में सड़क हादसे में छह कश्मीरी मजदूरों की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का उपचार इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएसी) शिमला में चल रहा है। हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में फिलहाल पता नहीं चला है। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है और छानबीन शुरू कर दी है।
गहरी खाई में गिरने से पिकअप के परखच्चे उड़ गए। हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा। एक ने सुन्नी अस्पताल और दो ने शिमला लाते समय दम तोड़ा। इनकी पहचान गुलाम हसन (43), शबीर अहमद (19), फरीद (24), तालीब (23) निवासी कुडवालटी गुनाड़, बारीपुरा कुद तहसील देवसर कुलगाम, गुलजार (30) और मुस्ताक (30) ब्लटैगुनाड़, कायलू तहसील एवं जिला कुलगाम जम्मू कश्मीर के रूप में हुई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील नेगी ने बताया कि सुन्नी में पिकअप के खाई में गिरने से छह लोगों की मौत हुई और इतने ही लोग घायल हुए हैं। चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। बताया कि मरने वाले सभी मजदूर ठेकेदार के पास काम करते थे और घायल भी। घायलों का आईजीएमसी में उपचार चल रहा है।
ये लोग हुए हैं घायल
जम्मू कश्मीर से चार लोग एक हफ्ते पहले आए थे सुन्नी