नई दिल्ली: BIG NEWS: आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) का संसद सदस्यता बहाल हो गई है। बता दें कि उनका निलंबन समाप्त करने को लेकर राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति की आज संसद में बैठक हुई। इस दौरान सभापति जगदीप धनखड़ ने चड्ढा को सदन में लौटने की अनुमति दे दी।
इन्हें भी पढ़ें : Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding First Pic:मांग में सिंदूर, हाथों में भरी चूड़ियां, शादी के बाद मिस्टर और मिसेज चड्ढा की पहली तस्वीर आई सामने
सांसद राघव चड्ढा ने कहा, “11 अगस्त को मुझे राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था। न्याय के मंदिर में जाकर न्याय की गुहार लगानी पड़ी। मैने जो याचिका दायर की थी उस याचिका का माननीय सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया और उसमें हस्तक्षेप किया। उच्चतम न्यायलय के हस्तक्षेप के बाद अब 115 दिनों के बाद मेरा निलंबन रद्द कर दिया गया है। आज संसद के भीतर एक प्रस्ताव लाकर मेरे निलंबन को खत्म किया गया।
सुप्रीम कोर्ट और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को दिया धन्यवाद
करीब 115 दिनों तक मुझे निलंबित रखा गया, 115 दिनों मैं आपके सवाल सरकार से नहीं पूछ सका, आपके हक की आवाज नहीं उठा सका और जो जवाब आप सरकार से चाहते थे वो जवाब मैं नहीं ला सका। मुझे खुशी है कि मेरा निलंबन वापस ले लिया गया है और मैं सुप्रीम कोर्ट और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को धन्यवाद देना चाहता हूं।