रायगढ़। CG NEWS : सारंगढ़ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम गुडली निवासी 68 वर्षीय वृद्धि की सोमवार को सर्पदंश के बाद इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। जिसका पोस्टमार्टम परिजनों की उपस्थिति में जिला अस्पताल में कराया गया है।
जानकारी के अनुसार धनीराम डेंजारे पिता दासरति डेंजारे उम्र 68 वर्ष निवासी ग्राम गुडेली थाना सारंगढ़ की सांप काटने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस को जानकारी देते हुए मृतक के बड़े भाई कलेंजर राम डेंजारे ने बताया कि बीते रविवार सोमवार की मध्य रात 3 बजे धनीराम डेंजारे बिस्तर पर सो रहा था। जिसके बिस्तर पर चढ़कर करैत सांप ने दाहिने और बांए पैर में काट लिया। जिसे इलाज के लिए परिजनों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान सोमवार को दोपहर मौत हो गई। सूचना मिलने पर चक्रधर नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया। सोमवार को दोपहर गरीब 2 बजे मृतक के परिजनों की उपस्थिति में मृतक धनीराम डेंजारे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। अमृता के परिजनों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज का समुचित प्रबंध किया गया था लेकिन धनीराम को ग्राम गुडेली से अस्पताल लाने के दौरान काफी जहर शरीर में चढ़ गया था। जिस कारण इलाज करने पर भी उसकी जान नहीं बच सकी।