रायपुर। CG NEWS : 5 साल बाद एक बार फिर सत्ता का सुख बीजेपी को मिला है। भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार बना रही है. विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद भाजपा के दिग्गज नेताओं का बयान सामने आया है। जीत के बाद अरुण साव ने कहा, छग की जनता ने सारे अनुमानों को ध्वस्त करते हुए पीएम पर भरोसा किया। बड़े-बड़े राजनीतिक दावे कांग्रेस के नेताओं ने किया। 75 पार का दावा किया। जिन्होंने कहा कि बीजेपी दौड़ में नहीं हैं, उनको जनता ने करारा जबाव दिया है। भाजपा छग को खुशहाली और तरक्की की ओर लेकर जाएगी। साथ ही अरुण साव ने कहा की प्रदेश का नेतृव कौन करेगा यह पार्टी तय करेगी।
सामंजस्य बनाकर रखें – इंद्र कुमार साहू
विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू ने करीब साढे 15000 मतों से कांग्रेस के दिग्गज नेता धनेंद्र साहू को मात दी है। इसके बाद आज मीडिया से चर्चा करते हुए नवनिर्वाचित विधायक इंद्र कुमार साहू ने कहा कि उनकी सबसे पहले यह प्राथमिकता रहेगी कि जितने भी गांव और नगर हैं वह गंदगी मुक्त एवं कीचड़ मुक्त हो ताकि नगर पंचायत हो या ग्राम पंचायत वह अपनी एक छाप अलग ही छोड़े, उन्होंने मतदाताओं से कहा कि हमारा यह संदेश है कि लोग आपस में सामंजस्य बनाकर रखें और पार्टी के लिए हित में काम करें और अच्छे कार्य के लिए बिल्कुल उन्हें मौका दें।
कांग्रेस की हार भ्रष्टाचार की हार – केदार कश्यप
देर रात तक चले विधानसभा चुनाव मतगणना उपरांत भाजपा के प्रदेश महामंत्री और नारायणपुर विधानसभा प्रत्यासी केदार कश्यप ने मौजूदा विधायक चंदन कश्यप को 19188 मतों से सिखस्त दे दी है। भाजपा के केदार कश्यप ने 69110 मत और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के चंदन कश्यप ने 49922 मत हासिल किए हैं। जीत मिलने के बाद चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर ने विजेता प्रत्यासी को जीत का प्रमाण पत्र जारी किया है। भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है, भाजपाइयों ने एक दूसरे को मिठाई खिला जीत की बधाई दी है। मीडिया से बात करते हुए केदार कश्यप ने जीत को भाजपा कार्यकर्ताओ की मेहनत और नक्सली हमले में जान की आहुति देने वाले भाजपा नेता रतन दुबे और सागर साहू को समर्पित किया है। साथ ही कांग्रेस की हार को भ्रष्टाचार की हार बताया है।