मध्य प्रदेश : MP NEWS : मप्र के इंदौर में चुनावी परिणाम आने के बाद तमाम विधानसभा में विजय जुलूस बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ निकल जा रहे थे, इस दौरान जुलूस पर कुछ बदमाशों द्वारा गर्म पानी डालने का मामला सामने आया है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई है. खजराना थाना क्षेत्र का मामला.
इन्हें भी पढ़ें : MP BREAKING : मध्यप्रदेश में कल हार की समीक्षा करेगी कांग्रेस, 230 प्रत्याशियों से पूछे जाएंगे हार के कारण
दरअसल, पूरा मामला खजराना थाना क्षेत्र के अशर्फी नगर का है, जहां बीजेपी का विजय जुलूस निकाला जा रहा था कि तभी विजय जुलूस के दौरान वहीं पर रहने वाले शकील पठान के साथ कुछ कहा सुनी हो गई, जिसमें जमकर मारपीट हुई और उसके बाद महिला ने छत पर चढ़कर गर्म पानी कार्यकर्ताओं पर फेंक दिया, जिसके कारण कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए थे.
वहीं अब इस पूरे मामले में पुलिस ने फरियादी के अनुसार मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.