AAP MP Raghav Chaddha Rajya Sabha
Rajaya Sabha Winter Session : संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो चुकी है. राज्यसभा की कार्यवाही भी शुरू हो गई है. कार्यवाही के दौरान राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को बड़ा निर्णय लिया. उन्होंने आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा का निलंबन रद्द कर दिया है. आप एमपी को 11 अगस्त के दिन संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया था। इस फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने विरोध भी जताया था और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था।
क्या बोले राघव चड्ढा
सांसदी दोबारा मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने बताया कि 11 अगस्त को मुझे राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद हमने देश की सर्वोच्च अदालत का रुख किया. सुप्रीम कोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया और अब 115 दिन के बाद मेरी सदस्यता बहाल कर दी गई है।
AAP MP Raghav Chadha returns to the Parliament as his suspension was revoked by Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar, after 115 days. pic.twitter.com/zDWWk80p2l
— ANI (@ANI) December 4, 2023
AAP सांसद ने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरा सस्पेंशन रद्द कर दिया गया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को भी धन्यवाद दिया. आप सांसद ने वीडियो मैसेज के जरिए अपनी बात कही. उन्होंने इस निलंबन की वजह से मैं पूरे 115 दिन तक जनता की आवाज संसद में उठा नहीं पाया. इतने दिनों तक मैंने जनता के सवालों के जवाब नहीं मांग सका. हालांकि इतने दिन बाद ही सही निलंबन रद्द होने की खुशी है. उन्होंने लोगों की ओर से मिले सपोर्ट पर भी खुशी जाहिर की और उनका शुक्रिया अदा किया.
क्यों हुआ था राघव चड्ढा का निलंबन
राघव चड्ढा के खिलाफ निलंबन 11 अगस्त को किया गया था. उन पर बीजेपी के सांसदों ने उनकी सहमति के बिना ही एक प्रस्ताव में अपना नाम शामिल करने का आरोप लगाया था. इसके बाद उनको राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था. वहीं 3 नवंबर को देश की सर्वोच्च अदालत ने राघव चड्ढा से कहा था कि वह राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से चयन समिति विवाद पर बिना किसी शर्त के माफी मांग लें. ऐसे में सभापति इस मामले पर सहानुभूति दिखाते हुए विचार कर सकते हैं.