17वीं लोकसभा का आख़िरी शीतकालीन सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. 22 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में 21 महत्वपूर्ण बिल पेश करने की तैयारी है. इस सत्र के दौरान लोकसभा में उस वक्त हंगामा हो सकता है, जब सदन की आचार समिति की रिपोर्ट पेश की जाएगी, जिसमें तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को ‘रिश्वत लेकर सवाल पूछने’ के आरोप में निष्कासित करने की सिफारिश की गई है. सरकार ने शीतकालीन सत्र की 15 बैठकों के लिए एक भारी विधायी एजेंडा पेश किया है, जिसमें औपनिवेशिक युग के आपराधिक कानूनों के स्थान पर लाए गए प्रमुख विधेयक, निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति के लिए एक रूपरेखा प्रदान करने से संबंधित विधेयक शामिल है.
लोकतंत्र के मंदिर को मंच मत बनाइए- PM मोदी
देश में ठंड धीमी गति से बढ़ रही है, लेकिन राजनीतिक गर्मी तेजी से बढ़ रही है. चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम उत्साह बढ़ाने वाले हैं. ये देश के भविष्य को सुनिश्चित करने वाले परिणाम हैं. उत्तम जनादेश के बाद संसद के मंदिर में मिल रहे हैं. मेरी सभी सांसदों से अपील है कि सकारात्मक विचार लेकर संसद में आइए. बाहर की पराजय का गुस्सा संसद में लेकर मत आइएगा. लोकतंत्र के मंदिर को राजनीति का मंच मत बनाइए. देश को सकारात्मकता का संदेश दें.
सरकार हर मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार- संसदीय कार्य राज्य मंत्री