रायगढ़ के जिंदल में फायर एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट के असिस्टेंट मैनेजर के जवान बेटे ने हिल व्यू कॉलोनी के अपने घर में फांसी लगाते हुए दुनिया की असमय अलविदा कह दिया। पढ़ाई में दिलचस्पी नहीं होने पर वह परेशान था। कोतरा रोड पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। मृतक के मोबाइल का मैसेज डिलीट किए जाने के कारण पुलिस प्रत्येक बिंदु की बारीकी से जांच में जुट गई है।
घटना की विवेचना कर रहे सहायक उपनिरीक्षक हेमसागर पटेल ने बताया कि जिंदल स्टील एंड पावर के फायर एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट के असिस्टेंट मैनेजर राकेश वर्मा हिल व्यू कॉलोनी में अपनी पत्नी और दो बेटे आकाश तथा प्रकाश 20 वर्ष के साथ रहते थे। आकाश अपने पिता की तरह जिंदल में नौकरी करता है। जबकि प्रकाश पढ़ाई-लिखाई में कमजोर था। कक्षा बारहवीं की पढ़ाई के बाद शर्मा परिवार ने प्रकाश को योग विषय में बीएससी की पढ़ाई के लिए बीते वर्ष बेंगलुरू भेजा था, मगर बमुश्किल वहां 15 रोज रहने के बाद वह वापस आ गया था। यही नहीं, एक महीने के बाद शर्मा परिवार ने प्रकाश के सुखद भविष्य के लिए उसे पूंजीपथरा स्थित जेआईटी कालेज भेजते हुए बीबीए भी कराना चाहा, लेकिन इस मर्तबे 4 से 5 दिन कॉलेज जाने के बाद वह फिर वापस आ गया। पढ़ाई में रुचि नहीं लेने वाले प्रकाश को परिजन कहते कि आखिर तुम करना क्या चाहते हो तो वह हताश होने लगा था। बीते दिनों दोपहर 1 बजे राकेश शर्मा के बाद 3 बजे आकाश ड्यूटी में जिंदल गया तो श्रीमती शर्मा भी कॉलोनी में हो रहे धार्मिक कार्यक्रम में चली गई। ऐसे में प्रकाश कमरे में सोने चला गया। शाम करीब 6 बजे श्रीमती शर्मा घर लौटी तो हॉल से लगे कमरे को भीतर से बन्द पाया। मां ने प्रकाश को काफी आवाज भी दी, मगर कोई जवाब नहीं आया। ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका होने पर श्रीमती शर्मा ने कॉलोनी के लोगों को बताते हुए ड्यूटी गए अपने पति को बुलाया। इस दौरान लोगों ने जब दरवाजा को तोड़ा तो वहां का नजारा देख उनकी रूह तक कांप उठी, क्योंकि नॉयलोन रस्सी का फंदा बनाकर प्रकाश उसमें झूल रहा था। हिल क्यू कॉलोनी के बाशिंदे तत्काल प्रकाश को फांसी के फंदे से आजाद कर नीचे उतारते हुए नजदीकी ओपी जिंदल हॉस्पिटल लेकर गए तो डॉक्टर्स ने प्राथमिक परीक्षण में ही उसे मृत घोषित कर दिया। आशंका है कि पढ़ाई में पिछड़ने के डिप्रेशन के चलते युवक ने आत्महत्या की। शनिवार सुबह जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए शर्मा फैमिली को सौंपने वाली कोतरा रोड पुलिस मर्ग कायम करते हुए छानबीन कर रही है। घटना स्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला इसलिए पुलिस ने प्रकाश की आत्महत्या की असलियत जानने के लिए उसका मोबाइल फोन खंगालते हुए सोशल मीडिया चेक किया तो भी कुछ हाथ नहीं लगा। दरअसल, दोपहर 3 से शाम 6 बजे के बीच बन्द कमरे में फांसी लगाने वाला प्रकाश व्हाट्सएप मैसेजेज को डिलीट कर दिया है। यही वजह है कि पुलिस अब उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है।