MP, राजस्थान, छत्तीसगढ़ – तीनों राज्यों में भारी जीत के बाद बीजेपी नेतृत्व अब मुख्यमंत्रियों के चुनाव में जुट गया है. तीनों राज्यों के चुनाव प्रभारी और बड़े नेता दिल्ली तलब किये जा चुके हैं
मिली जानकारी के मुताबिक, आज तीन राज्यों के बीजेपी प्रभारियों की दिल्ली में बैठक हो सकती है। वहीं बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर चर्चा हो सकती है। छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन दिल्ली में मौजूद हैं। इस बैठक में इन चारों राज्यों के मुख्या के चयन का निर्णय लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री के सामने पहला टारगेट तो 2024 के लोक सभा चुनाव में
बाकी सब तो चलता रहेगा, बीजेपी शासित हर राज्य के मुख्यमंत्री के सामने पहला टारगेट तो 2024 के लोक सभा चुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी की जीत सुनिश्चित करना है. ये नियम नये मुख्यमंत्रियों के साथ साथ मौजूदा मुख्यमंत्रियों पर भी लागू होता है. मुख्यमंत्रियों को ये नहीं भूलना चाहिये कि उनकी एक भी कमजोर कड़ी कुर्सी पर शामत ला देगी – और आलाकमान को नया आदमी तैनात करने में जरा भी देर नहीं लगेगी