मध्य प्रदेश : MP BREAKING : मप्र में विधानसभा चुनावों को देखते हुए लगाई गई आचार संहिता के समाप्त होते जहाँ पूरे प्रदेश में जनसुनवाई हुई वहीं प्रशासनिक द्रष्टि से आदेश भी जारी होना शुरू हो गए। इसी कड़ी में राज्य शासन ने दो IPS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
इन्हें भी पढ़ें : CG POLICE TRANSFER : आचार संहिता समाप्त होते ही तबादलों का दौर शुरू, एसपी ने ट्रेनी DSP, TI समेत SI का किया ट्रांसफर, देखें लिस्ट
इन्हें सौंपा SP नारकोटिक्स मंदसौर का अतिरिक्त प्रभार
गृह विभाग ने आज मंगलवार 5 दिसंबर को दो अलग अलग आदेश जारी करते हुए भारतीय पुलिस सेवा के दो अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपे हैं। शासन ने 2013 बैच के IPS अधिकारी कमांडेंट प्रथम वाहिनी SAF इंदौर सूरज वर्मा को उनके इस दायित्व के साथ साथ एसपी नारकोटिक्स मंदसौर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है।
DIG ग्वालियर के पास DIG SAF का अतिरिक्त प्रभार भी
इसी तरह शासन ने 2007 बीच की IPS अधिकारी DIG ग्वालियर रेंज कृष्णावेणी देसवातु को उनके इस दायित्व के साथ साथ DIG SAF ग्वालियर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है, इन आदेशों का पालन तत्काल प्रभाव से होगा।