राजगढ़: MP NEWS : मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के पीपल्या रसोड़ा गांव में बड़ा हादसा हो गया है, जहाँ खेलने के दौरान 5 वर्षीय मासूम बच्ची खुले बोरवेल में जा गिरी। घटना की सुचना पर कलेक्टर, एसपी, अन्य प्रशासनिक अधिकारी समेत रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचे है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
इन्हें भी पढ़ें : MP NEWS : भाई और पिता को बचाने, बेटी ने भी कुएं में लगा दी छलांग, डूबने से तीनों की मौत, घर में पसरा मातम
मिली जानकारी के अनुसार, पटेरिया धाकड़ गांव में 5 साल की माही पिता रवि भील अपने मामा इंदर सिंह भील के यहां पिपलिया रसोड़ा गांव आई हुई थी। वह खेलते समय खेत में खुले बोरवेल में गिर गई।
पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम भोपाल व राजगढ़ से रवाना हो गई है। मौके पर एसएचओ, थाना स्टाफ पहुंच गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए हिताची मशीन, जेसीबी मशीन का इंतजाम करने को कहा है। इमरजेंसी में उपयोगी सर्चिग लाइट, अस्पताल से ऑक्सीजन के भी इंतजाम कर रहे हैं।