तीन राज्यों में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. चुनाव के बाद अब सबसे बड़ा सवाल है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा? . सूत्रों के अनुसार, तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री के नाम तय हो चुके हैं. बीजेपी आलाकमान की तरफ से फाइनल मुहर भी लग चुकी है।
read more : BJP Meeting CANCEL: भाजपा विधायक दल की बैठक स्थगित, जीते प्रत्याशियों से होने थी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर की चर्चा
राजस्थान में जहां वसुंधरा राजे सीएम की रेस में सबसे आगे मानी जा रही हैं. पार्टी एक बार फिर वसुंधरा राजे को मौका दे सकती है. वहीं, मध्य प्रदेश में सीएम के लिए शिवराज सिंह चौहान पहली पसंद माने जा रहे हैं और उनको फिर मौका देने की तैयारी है. वहीं, सीएम फेस में रमन सिंह सबसे पहले… अरुण साव दूसरे नंबर में… ओपी चौधरी तीसरे नंबर में लेकिन इस बीच ये भी खबर है कि बीजेपी छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को मुख्यमंत्री बना सकती है
मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह मुख्यमंत्री बने रह सकते है
मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह मुख्यमंत्री बने रह सकते हैं। लेकिन, भविष्य के नेतृत्व को तैयार करने के लिए 2 उपमुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं. उसी तरह राजस्थान में भी वसुंधरा को सीएम बनाया जा सकता है. यहां भी एक या दो उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। छतीसगढ़ में रेणुका सिंह सीएम बन सकती है, जो महिला के साथ साथ आदिवासी नेता है। बीजेपी ने राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए मुख्यमंत्री के नाम तय कर लिए हैं. सूत्रों से खबर है कि बीजेपी आलाकमान की तरफ से फाइनल मुहर भी लग चुकी है।