गरियाबंद।नगर में संचालित आईटीएस महाविद्यालय में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ गरियाबंद नगरपालिका के अध्यक्ष गफ्फू मेमन के मुख्य आतिथ्य में आज किया गया।ज्ञात हो कि आईटीएस महाविद्यालय में प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया।जिसके शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन,विशेष अतिथि के रूप में नपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोंनटेके,सभापति आसिफ मेमन और सांसद प्रतिनिधि टिंकु ठाकुर द्वारा किया गया।कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों के स्वागत पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा खेल प्रतियोगिता में भाग लिए छात्र छात्राओं को खेल में ईमानदारी निष्पक्षता व बिना भेदभाव और भाईचारे के इस प्रतियोगिता को खेलने की शपथ दिलाया गया।
खेल के माध्यम से बच्चों में टीम व खेल भावना के साथ ही अच्छा नागरिक बनकर आगे बढ़ने का मिलता है अवसर- गफ़्फ़ू मेमन
खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के लिए ITS कॉलेज के आयोजकों को ढेर सारी बधाई देते हुए कहा कि किसी भी खेल प्रतियोगिता में हार व जीन मायने नही रखती, बल्कि खेल भावना व टीम भावना के साथ अच्छे प्रदर्शन महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने साक्षी मलिक, मैरी कॉम, साइना नेहवाल और नीरज चोपड़ा की चर्चा करते हुये कहा कि इन सभी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के माध्यम से विश्व स्तर पर दैश का नाम रौशन किया है।श्री मेमन ने कहा कि खेल हर ब्यक्ति के लिए जीवन मे जरुरी है खास कर स्कूल कालेज के बच्चों को क्योकि उनके लिए पढ़ाई से दिमाग और खेलकूद से शरीर को स्वस्थ रखना जरूरी है।स्कूल कालेज के बच्चे शारीरिक खेल खेलते है और हम जनप्रतिनीधी राजनीतिक खेल खेलते है।
इस उदबोधन के पश्चात आए अतिथियों द्वारा व्हालीबाल और क्रिकेट प्रतियोगिता में सर्विस बैटिंग और बॉलिंग कर खेल का शुभारंभ किया गया।जिसमें बैडमिंटन,व्हालीबाल,क्रिकेट,कबड्डी , दौड़,कूद गोला तवा फेक,निबन्ध,रंगोली,मेहदी व वादविवाद विधाए शामिल है।कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के डायरेक्टर बीपी वर्मा, एस तिवारी, व निरंजन यादव द्वारा किया जा रहा है।