बिलासपुर : CG NEWS : राज्य में सरकार के बदलते ही पुलिस ने अवैध कारोबार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बिलासपुर शहर के कोटा नगर पंचायत में शराब दुकानों के पास संचालित अवैध चखना सेंटरों को नगर पंचायत द्वारा तोड़ा गया।
इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR BREAKING : रायपुर में दूसरे दिन भी अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल के साथ हटाई गई दुकाने
बताया जा रहा है कि दोपहर 2 बजे नगर पंचायत की टीम ने सबसे पहले शराब दुकान के पास संचालित अहाता पर बुलडोजर चलाया, जिसके बाद नाका चौक मे स स्थित अहाता को जमींदोज किया, इसी तरह रोडो मे लगी ठेला और दुकान वालो को संचालित चखना सेंटर को हटाया गया।
खबर लिखें जाने तक शहर मे बड़े अहाता को तोड़ा जा चुका है,शाम तक नगर पंचायत की टीम सभी अवैध अहातों को हटा लेगी।
आपको बता दें कि शहर के अंदर सार्वजनिक स्थानों के पास संचालित इन अवैध चखना सेंटरों की वजह से आस-पास का माहौल खराब रहता था, दिन भर असामाजिक तत्वों के मजमा लगे रहने से महिलाओं का निकलना मुश्किल था। शहर के इन सभी चखना सेंटर के हट जाने से खुलेआम शराबखोरी और गुण्डागर्दी पर लगाम लगेगा।