छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव भारत रत्न डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर आज राजनांदगांव बौद्ध कल्याण समिति द्वारा रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सभी समाज के लोगों ने शामिल होकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को श्रध्दांजलि दी। इस दौरान विविध कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
विनोद श्रीरंगें सहसचिव बौद्ध कल्याण समिति ने बताया कि भारत रत्न डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आज राजनांदगांव शहर के बौद्ध कल्याण समिति द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। वहीं शहर के सिविल लाइन स्थित अंबेडकर संस्कृतिक भवन में रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में सभी जाति धर्म के लोगों ने शामिल होकर रक्तदान किया और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को आदरांजली दी गई है।
नीति दामले, महासचिव महिला मंडल ने बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान से जीवनदान का संदेश देने भीम के नाम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें शामिल होकर युवाओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम रक्तदान किया। वहीं इस अवसर पर शामिल लोगों ने संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रहित को सर्वपरी रखते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा ली है।