सक्ती। CG NEWS : जिला पंचायत सभापति भाजपा आदिवासी नेत्री विद्या सिदार (BJP tribal leader Vidya Sidar) ने आज 6 दिसंबर को केंद्रीय राज्यमंत्री, जनजाति मामले, भारत सरकार, रेणुका सिंह से सौजन्य भेंट की। केंद्रीय मंत्री श्रीमती सिंह को विद्या सिदार ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका अभिवादन किया और वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर उनसे गहन चर्चा की।
विदित हो कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत के बाद इन दिनों मुख्यमंत्री के चेहरों पर जमकर चर्चा हो रही है। इस बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने सांसद और विधायक रेणुका सिंह का नाम आगे कर दिया है। विद्या सिदार ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने भरतपुर सोनहत एसटी सीट पर कांग्रेस के कट्टर विधायक को हराकर जीत हासिल की है। अगर वो सीएम बनने में सफल होती हैं तो छत्तीसगढ़ को ना सिर्फ अनुसूचित जनजाति का सीएम का मिलेगा बल्कि राज्य की कमान पहली बार किसी महिला के हाथों में जाएगी। 2019 में मोदी कैबिनेट में उनके मंत्री बनने से लेकर अब तक यह शीर्ष नेतृत्व पर रही है।