गरियाबंद ,पिछले कई दिनों से छुरा से लगे आसपास के गाँव में तेंदुओं की मौजूदगी के बाद लोगों को सतर्क करने के लिए वन विभाग पिछले 15 दिनों से जंगली क्षेत्रों में मुनादी करवा रहा है। वन विभाग के अधिकारी लोगों को सचेत कर रहे हैं कि वे वन्य क्षेत्रों में ना जाएं। वही वन अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम लगातार बनी हुई है , बीते दिनों रकसी गाँव में तेंदुए ने एक मासूम बच्ची पर हमला कर दिया था उसके बाद एक बार फिर शहर के उसी क्षेत्र में तेंदुआ (Leopard) देखा गया है। तेंदुए के देखे जाने की खबर आग की तरह फैली और छुरा के एक इलाके में दहशत का माहौल बन गया। दरअसल, छुरा क्षेत्र के रसेला से हीराबतर मुख्य मार्ग में आज सुबह फिर तेंदुआ देखा गया।वही वन विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट। आपको बता दें 2 दिसम्बर को नवाडीह में एक चार वर्षीय बच्ची पर तेंदुआ ने हमला कर दिया था वहीं रसेला से हीराबतर मुख्य मार्ग पर कल फिर तेंदुआ देखा गया ,मिली जानकारी के अनुसार कुड़ेरादादर से मुढ़ीपानी मार्ग पर तेंदुआ देखा गया है, ग्रामीण अपने काम से खेत खलिहान और जंगलों में जाने से डरने लगे हैं वही वन विभाग की टीम मानिटरिंग करने में तो लगी हुई है ,तेंदुआ की देखे जाने की जानकारी वन विभाग(Forest Department) को दे दी गई है जिसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम ने आस पास के इलाकों में तेंदुए की सर्चिंग (searching) शुरू कर दी।वही वनकर्मियों ने गर्मीणों को जंगल की ओर ग्रामीणों को ना जाने की सलाह भी दी है