राजगढ़। MP BREAKING : मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ तहसील के पिपलिया रसोड़ा गांव में बोरवेल में गिरी 5 साल की बच्ची माही इंदर सिंह भीलाला (5 year old girl Mahi fell into borewell) ने दम तोड़ दिया। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने जिला प्रशासन के साथ लगभग 9 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद देर रात बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला लिया था। जिसे इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से राजगढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से भोपाल के हमीदिया भेजा गया था। वहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।
बता दें कि शाम 5:30 बजे के करीब 5 साल की मासूम माही बोरवेल के 18 फिट गड्डे में गिर गईं थी। पूरा मामला नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र का है।
CM ने ट्वीट कर दी जानकारी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘राजगढ़ जिले के पिपलिया रसोड़ा गांव में मासूम बच्ची के बोरवेल में गिरने का समाचार प्राप्त हुआ है। SDRF, NDRF और जिला प्रशासन की टीम बच्ची को सकुशल बाहर निकालने के लिए प्रयासरत है। मैं भी स्थानीय प्रशासन के निरंतर संपर्क में हूं।’
राजगढ़ जिले के पिपलिया रसोड़ा गांव में मासूम बच्ची के बोरवेल में गिरने का समाचार प्राप्त हुआ है।
एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम बच्ची को सकुशल बाहर निकालने के लिए प्रयासरत है। मैं भी स्थानीय प्रशासन के निरंतर संपर्क में हूँ।
बच्ची को सकुशल बाहर निकालने में हम कोई कसर…
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) December 5, 2023