विदिशा : MP NEWS : राजस्थान में कल राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह को कुछ लोगों द्वारा गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था. वहीं कुछ लोगों द्वारा इस बात की जिम्मेदारी भी ली गई है. इस हत्याकांड को लेकर पूरे देश में राजपूत समाज आंदोलित है.
इन्हें भी पढ़ें : BIG BREAKING : राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह की हत्या, बदमाशों ने दिनदहाड़े मारी गोली
विवेकानंद चौराहे पर करणी सेना, राजपूत समाज और अन्य संगठनों के सदस्यों ने किया प्रदर्शन
वहीँ अब विदिशा में भी करणी सेना, राजपूत समाज, अन्य हिंदूवादी संगठनों ने एकजुट होकर विवेकानंद चौराहे पर चक्का जाम किया है. इस दौरान जमकर नारेबाजी की और हत्याकांड में शामिल आरोपियों का एनकाउंटर करने की मांग की है.
बताया गया कि करीब 6 महीने पहले सुखदेव ने जान को खतरा बताते हुए राजस्थान सरकार से सुरक्षा की मांग की थी. लेकिन सरकार की तरफ से किसी प्रकार की भी सुरक्षा उन्हें नहीं दी गई. इस पूरे मामले को लेकर सभी संगठनों और पदाधिकारी ने सिर्फ और सिर्फ आरोपियों का एनकाउंटर करने की मांग की है, ऐसा न होने की सूरत में एकम राजपूत सरदारों को दिए जाने की मांग की.
राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन ज्ञापन
सीएसपी राजेश तिवारी ने बताया कि इस घटनाक्रम के विरोध में विभिन्न संगठनों ने विवेकानंद चौराहे पर धरना प्रदर्शन और राष्ट्रपति का नाम ज्ञापन दिया है.