जबलपुर में काल भैरव अष्टमी के अवसर पर संस्कारधानी में भव्य आयोजन हुआ और 101 गंज की खीर का भंडारा हुआ है। 39 वर्षो से मंदिर में लगातार आयोजित हो रहे कार्यक्रम गढ़ा बाजार में स्थित है काल भैरव मंदिर
श्री काल भैरव अष्टमी के अवसर पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम गढ़ा क्षेत्र में देवाधिदेव महादेव भगवान शिव के दसवें सदअवतार भगवान कालभैरव के जन्म दिवस पर भैरव अष्टमी पर्व का धार्मिक आयोजन किया गया।
संयोजक शरद दुबे कुररिया ने बताया कि भैरव अष्टमी आयोजन समिति विगत 39 वर्षों से गढ़ा बाजार स्थित भैरव मंदिर प्रांगण में किया जाता है, इस बाबा कार्यक्रम में दूर-दूर से श्रद्धालु भक्त आते हैं। सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होती है, 11 कन्याओं का पूजन महा आरती कर 101 गंज खीर के महाभोग का प्रसाद वितरण सुबह से रात तक किया गया है।