रायपुर : RAIPUR NEWS : भाजपा के एक वरिष्ठ पार्षद का जाति प्रमाण पत्र फर्जी है समय आने पर मैं इसका खुलासा करुँगा – यह महापौर एजाज ढेबर ने कहा है और कई भाजपा के पार्षद मेरे समर्थन में हैं। महापौर के इस वक्तव्य पर भाजपा पार्षद दल प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने कहा कि रायपुर राजधानी की चारों विधानसभा सीटों पर जनता ने भाजपा को प्रचण्ड मतों से जिताया है।
मृत्युंजय दुबे ने कहा इतनी बड़ी हार से महापौर एजाज ढेबर बौखला गए हैं उनका मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है इसलिए वे भाजपा पार्षद दल के द्वारा उनसे इस्तीफा माँगना और सदन में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के डर के कारण अनर्गल बयान दे रहें हैं कि भाजपा के एक वरिष्ठ पार्षद का जाति प्रमाण पत्र फर्जी है। यदि किसी भाजपा पार्षद का जाति प्रमाण पत्र फर्जी है तो महापौर को उसका खुलासा करना चाहिए था। चार साल से कांग्रेस की सरकार थी , मुख्यमंत्री थे तो फर्जी जाति प्रमाण पत्र वाले भाजपा पार्षद पर महापौर ने कार्यवाही क्यों नही की।
भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने कहा है कि जिस वरिष्ठ पार्षद के फर्जी जाति प्रमाण पत्र की बात महापौर कह रहे हैं , उनके पार्षद चुनाव के नामांकन के समय कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी ने जाति प्रमाण पत्र पर आपत्ति दर्ज कराई थी जिसका निराकरण तत्कालीन कलेक्टर भारती दासन ने किया था उन्होंने अपना चुनाव जीता भी। महापौर फर्जी जाति प्रमाण पत्र के नाम पर भाजपा के पार्षदों को गीदड़ भभकी देना बन्द करें।
उन्होंने कहा कि, अब प्रदेश में कांग्रेस की नही भारतीय जनता पार्टी की सरकार का शपथ ग्रहण होने वाला है। महापौर एजाज ढेबर ने पिछले 4 साल में नगर निगम और स्मार्ट सिटी में अपने पद और प्रभाव का उपयोग करते हुए जो भ्र्ष्टाचार किया है उसकी भी जाँच होगी , महापौर अब अपनी चिन्ता करें अब उनका साथ आने वाले समय में कांग्रेस के पार्षद ही नही देँगे । भाजपा पार्षदों के अविश्वास प्रस्ताव लाने के पहले ही कांग्रेस के 39 पार्षदों के बीच महापौर ने अपना विश्वास खो दिया है
भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने महापौर एजाज ढेबर को चुनौती दी है कि यदि उनमे नैतिक साहस है तो फर्जी जाति प्रमाण पत्र वाले भाजपा पार्षद की शिकायत कलेक्टर से लिखित में करें । एक डरे हुए महापौर अब शहर में एक उप चुनाव की बात करतें है और भाजपा पार्षद उनके सम्पर्क में हैं ये भी कहते हैं। महापौर की यह सब खोखली बातें हैं वास्तव में कहाँ उपचुनाव होगा यह स्पष्ट करें कौन से भाजपा पार्षद उनके सम्पर्क में है यह भी स्पष्ट करें । पिछले 2 दिनों से नगर निगम के अधिकारी और रायपुर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा जो अवैध कब्जों और यातायात को व्यवस्थित करने की कार्यवाही हो रही है उससे महापौर और भी डर गए हैं । अधिक अच्छा होगा किअविश्वास प्रस्ताव आने के पहले महापौर अपने पद से नैतिकता के नाते इस्तीफा दे दे ।