ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। BIG NEWS : उत्तर प्रदेश में कानून और नियम को लेकर योगी सरकार हमेशा सख्त रुख अपनाती है, यदि आप लापरवाह ड्राइवर हैं और उत्तर प्रदेश में बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं, तो आप गंभीर संकट में हैं। फिलहाल तीन बार से ज्यादा चालान कटने पर ड्राइवर का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (Chief Secretary Durga Shankar Mishra) ने बुधवार को समीक्षा बैठक में इस आशय के निर्देश दिये है।
मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों के साथ विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कहा कि जिलों में उपलब्ध क्रिटिकल केयर सुविधाओं का भी समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि सड़क दुर्घटना से प्रभावित लोगों को जिलों में ही इलाज मिल सके।
मुख्य सचिव ने किसी भी वाहन चालक का तीन बार से अधिक चालान होने पर उसका लाइसेंस रद्द करने के निर्देश दिये हैं। लाइसेंस रद्द होने के बाद भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर उनके वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द करने का निर्देश दिया गया है।
मुख्य सचिव मिश्र ने सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत तक कमी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को 15 से 31 दिसंबर तक चलने वाले सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दौरान वाहनों की जांच समेत अन्य आवश्यक कार्य करने का निर्देश दिया।