रायपुर/दिल्ली। CG BIG BREAKING : आगामी लोकसभा चुनाव को देखते बीजेपी छग में 2 डिप्टी सीएम (Deputy CM) बना सकती है. जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल है. चर्चा है कि सरगुजा और बस्तर क्षेत्र के नेता को बनाया जा सकता है.
इन्हें भी पढ़ें : CHHATTISGARH CM FACE: दिल्ली में होगी BJP संसदीय दल की बैठक, छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री कौन होगा? आज हो सकता है फैसला
सूत्रों के मुताबिक शाम को दो पर्यवेक्षक रायपुर पहुंच रहे है. दोनों पर्यवेक्षक विधायक दल की बैठक लेकर रायशुमारी करेंगे. सभी की राय जानेंगे. जिसकी रिपोर्ट भाजपा आलाकमान को देंगे.
CG BIG BREAKING फ़िलहाल बीजेपी में सीएम फेस को लेकर बैठकों का दौर जारी है. विस चुनाव जीते सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है. जिसमें छग से अरुण साव, गोमतीसाय और रेणुका सिंह शामिल है. लोकसभा स्पीकर ने सभी का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है.
वहीं चर्चा रमेश बैस (Ramesh Bais) को सीएम बनाने की भी है. वे वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल है. OBC चेहरे भी है. बीजेपी को विस चुनाव 2023 में सरगुजा और बस्तर क्षेत्र में सबसे ज्यादा सीट मिली है. ये सीटें आदिवासी बहुल है. जिसे ध्यान में रखते भाजपा जनता पार्टी 2 डिप्टी सीएम बना सकती है.