रायगढ़ : CG CRIME : पुलिस कप्तान सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर रायगढ़ पुलिस की नशे के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने छापेमार काईवाई करते हुए नशीली दवाएं बेचने वाले आरोपी को धरदबोचा है। पुलिस ने आरोपी से 6 कार्टुनों में रखी 1140 नग प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप जब्त की है।
इन्हें भी पढ़ें : MP NEWS : वाहन चेकिंग के दौरान 220 बोतल अवैध नशीली कफ सिरप आटो से हुई बरामद, एक आरोपी हुआ गिरफ्तार एक हुआ फरार
CG CRIME : जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा को मुखबिर से सुचना मिली कि सतनामी मोहल्ला घरघोड़ा में रहने वाला दीपक वारे अपने घर पर अवैध बिक्री के लिए भारी मात्रा में नशीली सिरप छिपाकर रखा हुआ है। जिस पर पुलिस की टीम ने रात्रि करीब 9 बजे संदेही के घर रेड कार्यवाही कर संदेही दीपक वारे के आंगन शौचालय के बगल में 6 कार्टूनों में भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद किया है। विवेचक द्वारा दीपक वारे को सिरप का दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया जिसके पास प्रतिबंधित सिरप की बिक्री व रखने के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं था।
पुलिस ने आरोपी दीपक वारे पिता सोहन लाल वारे उम्र 24 वर्ष निवासी सतनामी मोहल्ला घरघोड़ा के कब्जे से कुल 1140 नग नशीली कफ सिरप कीमत करीब 2 लाख रुपए को जब्त किया गया है। आरोपी पर थाना घरघोड़ा में धारा 21 एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है।