मध्यप्रदेश के रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अवैध नशे के कारोबार अभियान के तहत बीती देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान चाकघाट थाना प्रभारी ऊषा सिंह सोमवंशी को बड़ी सफलता हाथ लगी है, चाकघाट के यूपी-एमपी बार्डर पर वाहन चेकिंग के दौरान जब एक आटो को रोका गया तो आटो सवार एक तस्कर सत्येन्द्र हरिजन निवासी बरुआ को पुलिस ने गिरफ्तार कर बोरी में छिपाकर ले जाए जा रही 220 बोतल अवैध नशीली कोरेक्स सिरप को जप्त कर लिया गया है। वहीं आटो सवार दूसरा आरोपी सुनील उर्फ गुड्डू केशरवानी निवासी अमिलकोनी भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश चाकघाट थाना पुलिस कर रही है।
ऊषा सिंह सोमवंशी थाना प्रभारी चाकघाट ने बताया कि त्योंथर क्षेत्र यूपी-एमपी के बार्डर से लगा हुआ है, जिसकी वजह से आए दिन अवैध मादक पदार्थों की तस्करी होती है और यूवा पीढ़ी लगातार नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं, हालांकि गिरफ्तार युवक से चाकघाट थाना पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है, पकडी गयी अवैध कोरेक्स सिरप की कीमत 26,400 है।