रायपुर : RAIPUR NEWS : छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही बुलडोजर की कार्यवाही को लेकर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला (Sushil Anand Shukla) ने निगम और पुलिस अधिकारियो को नसीहत देते हुए कहा की आज भाजपा की सरकार है, अगर सरकार ने आदेश नहीं दिया है तो ऐसी कार्रवाई हो रही तो गलत है ठेले, खोमचे वालों पर बुलडोजर चलाकर क्या संदेश देना चाहते है अगर किसी ने ग़लत किया तो क़ानून के तहत कार्रवाई करें।
इन्हें भी पढ़ें : CG BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के साथ हो सकते हैं दो डिप्टी सीएम, आज शाम दो पर्यवेक्षक के आने की चर्चा
रोज़ी रोटी पर बुलडोजर चला रहे है
सरकार बदलते ही बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने निगम प्रशासन को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा, अधिकारियों से कहूंगा मर्यादाओं के इतर जाकर काम ना करेंं। आज भाजपा की सरकार है। अगर सरकार ने आदेश नहीं दिया है तो ऐसी कार्रवाई आप कर रहे हो तो गलत है। ठेले, खोमचे वालों पर बुलडोजर चलाकर क्या संदेश देना चाहते हैं। रोज़ी रोटी पर बुलडोजर चला रहे है हम विपक्ष पर रहकर लड़ाई लड़ेंगे।
RAIPUR NEWS : विधानसभा नेता प्रतिपक्ष को लेकर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा – कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी पर्यवेक्षक आयेंगे, अभी इसके लिए कुछ तय नहीं हुआ पार्टी के कार्यक्रम आने बाद ही कुछ होगा इसमें अभी कुछ कहना जल्दबाज़ी होगी, वही दिल्ली में कल होने वाली कांग्रेस की बैठक पर कहा- जहां जहां चुनाव हुए वहाँ के नेताओं की बैठक है हार की क्या वजह रहेगी उसकी समीक्षा होगी सभी चीजों पर विमर्श होगा।