जगदलपुर-बस्तर : CG CRIME : भारत सरकार की नवरत्न कंपनी एनएमडीसी स्टील प्लांट नगरनार से ट्रकों में लोहा चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि दो ट्रक एक ही नंबर से माल लोड कर बाहर निकालने की फिराक में थे, तभी सीआईएसएफ की सुरक्षा टीम ने ट्रक को पकड़ा और नगरनार थाने के सुपुर्द किया है.
इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING : धान खरीदी केंद्र में एक घंटे तक होती रही चोरी, 21 कट्टा धान पर चोरों ने किया हाथ साफ, अब सुरक्षा पर उठ रहे सवाल, देखें CCTV फुटेज
जानकारी के अनुसार, दो ट्रैकों की जांच की जा रही थी तभी आज एक और मामला उजागर हुआ जिसमें भी दो ट्रकों से चोरी की जा रही थी सीआईएसएफ के जवानों ने पकड़ा है और ट्रकों को थाने के अंदर लाया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से जाँच की जा रही है, आखिर इतनी बड़ी चोरी को किस प्रकार अंजाम दिया जा रहा था और किनकी मिली भगत से यह किया जा रहा था यह जांच का विषय है.
इसके संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने जानकारी दी है कि ड्राइवर कंडक्टर मौके से फरार बताए जा रहे हैं, इससे पूर्व भी स्टील प्लांट से स्क्रैप की चोरी हुई थी.
एनएमडीसी स्टील प्लांट के जन संपर्क अधिकारी रफीक ने जानकारी देते हुए कहा कि पूरी सुरक्षा का भार सीआईएसएफ के सुपुर्द में है, वहां किसी प्रकार की चोरी को अंजाम देना नामुमकिन है. यदि इस प्रकार की घटना हुई ये बेहद ही चिंता का विषय है आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई कर सजा दी जाएगी.