रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है, वहीँ कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है, वहीं हार की समीक्षा करने कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली में बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने कहा कि हम निराश हैं लेकिन हताश नहीं। हमारा वोट प्रतिशत कम नहीं हुआ है। जो कि छोटी बात नहीं है।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : बीजेपी निष्पक्ष है, महतारी के प्रति सम्मान राजनीतिक पार्टी सीमा से हटकर है, जहां कांग्रेस पीट जाती है वहां इन्हें EVM पर शंका होने लगती है : रमन सिंह का बयान
लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट लेकर आएंगे
सैलजा ने कहा कि राष्ट्रीय और स्थानीय मीडिया चैनलों के एग्जीट पोल के मुताबिक हमारी सरकार बन रही थी, इसमें कई हद तक सच्चाई भी थी, क्योंकि हमारा वोट परसेंटेज कम नहीं हुआ। जो कि छोटी बात नहीं होती है। पांच साल सरकार रहने के बाद वोट परसेंटेज को बरकरार रखना बहुत बड़ी उपलब्धी होती है। कुमारी सैलजा ने कहा कि आगे लोकसभा चुनाव है, सभी साथियों ने आला नेताओं को भरोसा दिलाया है कि ज्यादा से ज्यादा सीट लेकर आएंगे।