विधानसभा चुनाव में 5 में से 4 राज्य हारने के बाद कांग्रेस (Congress) अपनी स्ट्रैटेजी में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है. इसी कड़ी में कांग्रेस आलाकमान ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे भूपेश बघेल को दिल्ली बुलाया है। माना जा रहा है कि भूपेश बघेल की पार्टी में भूमिका को अब बदला जा सकता है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस की छत्तीसगढ़ यूनिट के चीफ दीपक बैज दोनों आज दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे. वे आज छत्तीसगढ़ से रवाना हो सकते हैं. समीक्षा बैठक में विधानसभा चुनाव में मिली हार पर गहन मंथन होगा
चुनाव में मिली बुरी हार
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. चुनाव में बीजेपी ने 90 में से 54 सीटें जीत लीं. वहीं, पिछले चुनाव में 68 सीटें जीतने वाली कांग्रेस महज 35 सीटों पर सिमट कर रह गई. छत्तीसगढ़ में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) ने पहली बार एक सीट जीती है. यह रिजल्ट कांग्रेस को काफी निराश करने वाला है