खंडवा में मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल नए भवन ब्लॉक में फर्श पर गंदा पानी फैल रहा है । वही वॉशरूम से लगातार बाहर आ रहे गंदे और बदबूदार पानी के बीच इलाज कराने आए मरीज और उनके परिजन घंटों बैठे रहे । हर महीने यहां सफाई और सुरक्षा पर लगभग 50 लाख रुपए तक का खर्चा होता है ।
अस्पताल में व्यवस्था की मामला सामने आने पर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह मौका मुआयना देखने जिला अस्पताल पहुंचे ! इस दौरान डीन अनंत पवार बार-बार पत्र लिखने के बाद भी निर्माण एजेंसी पीआईयू के काम नहीं करने के बाद सामने आई है । कलेक्टर अनूप कुमार ने पीआईयू के ईइ पीके जैन से कहा कि लीकेज और भवन के अन्य समस्याओं का निराकरण कर पक्की रिपेयरिंग कराओ । यदि ऐसा नहीं हो रहा हो तो ठेकेदार की जमा सुरक्षा निधि को राज सात करने की कार्रवाई करो । वही हम बात करें मेडिकल कॉलेज सहित जिला अस्पताल के नए भवन की सफाई और सुरक्षा का ठेका निजी कंपनी को दिया है । इसके बावजूद ए ब्लॉक के फर्स्ट फ्लोर पर घंटों तक वॉशरूम की गंदगी फैलती रही । लेकिन उसकी सफाई के लिए कोई नहीं आया बदबूदार पानी के बीच इलाज कराने आए मरीज और उनके परिजन घंटों बेठै रहे ।