मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के विधायक प्रह्लाद पटेल विधानसभा पहुँचे, विधानसभा सचिव से औपचारिक मुलाकात की है। प्रह्लाद पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा में विधायक के तौर पर मैंने पहली बार प्रवेश किया है। मैं गौरान्वित हूं, पटेल के नेतृत्व का मैं आभार व्यक्त करता हूं। लोकसभा से विधानसभा आने के सवाल पर कहा सदन सदन होता है संख्या और नियमों का अंतर होता है। अगर ईश्वर ने चौकीदारी का काम दिया है तो चौकीदारी करनी चाहिए इसका प्रमोशन नहीं हो सकता। सदन सदन होता है, कोई सदन छोटा नहीं होता है।
प्रह्लाद पटेल मुख्यमंत्री फेस की घोषणा में हो रही देरी पर बोले 5 राज्यों को लेकर फैसले होने हैं, इसलिए समय लग रहा है। जब मैं मणिपुर का प्रभारी था, तब भी समय लगा था, फिलहाल लोकसभा चल रही है। इसलिए भी समय लग रहा है, कोई भी देरी नहीं हो रही है। खुद के मुख्यमंत्री फेस के सवाल पर कहा आप सभी का धन्यवाद है।