इंदौर। Anil Dhupar : अखिल भारतीय टेनिस महासंघ के महासचिव अनिल धूपर (Anil Dhupar) बैंकॉक (थाईलैंड) में आगामी 11 व 12 दिसम्बर को आयोजित होने वाली एशियन टेनिस फेडरेशन की वार्षिक साधारण सभा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके साथ ही भारत में होने वाले अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट (international tennis tournament) के संबंध में विस्तृत प्रस्तुतिकरण करेंगे। इसके अलावा सीनियर सिटीजन, व्हीलचेयर के अधिक से अधिक टूर्नामेंट भारत में हो इसकी भी चर्चा करेंगे। वहीं इस बड़ी उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने महासचिव अनिल धूपर को बधाई दी है।
बता दें कि भारत ने 2022 में कुल 875 टूर्नामेंट हुए, जिसमें 34 अंतरराष्ट्रीय और 15 एशियन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जो एक कीर्तिमान है।