रायपुर। CG BREAKING : भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने पत्रकारों से चर्चा में विधायक दल की बैठक को लेकर जानकारी दी है, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की ऐतिहासिक जीत हुई, वे छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते है, भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जी जान से मेहनत की है उन्हें बधाई और धन्यवाद देते है। मतों के प्रतिशत और सीट के हिसाब से भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत प्राप्त हुई है। इस जीत का श्रेय छत्तीसगढ़ की जनता को है, प्रह्दंमंत्री मोदी और उनकी गारंटी को है। सभी प्रभारियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया, जनता ने हमारे नेतृत्व पर भरोसा किया।
कल होगी भाजपा विधायक दल की बैठक
रविवार को भाजपा विधायक दल की बैठक होनी है. तीनों पर्यवेक्षक कल विधायकों के साथ मीटिंग करेंगे. बैठक को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कल बैठक में सभी 54 विधायक शामिल होंगे. पार्टी ने तीन पर्यवेक्षक इस बैठक के लिए नियुक्त किए हैं. कल केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनवाल, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम, यह विधायकों की बैठक लेंगे. हमारे प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, चुनाव सह प्रभारी मनसुख मांडवीया और इस बैठक में रहने वाले हैं. पार्टी के विधायकों की बैठक होगी. समय निर्धारित होते ही सूचित किया जाएगा. आगे की नीति और बातचीत की सूचना समय पर मिलेगी. जो हमने कहा है, जनता से जो वादा किया है, वह वादा पूरा करेंगे।
झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर से मिले 300 करोड़ रुपयों को लेकर अरुण साव ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस होगी वहां करप्शन होगा. जहां कांग्रेस होगी वहां क्राइम होगा, ये कांग्रेस के कल्चर का उदाहरण है। एक राज्यसभा सांसद के घर से 300 करोड़ रुपये निकालना, ये कांग्रेस जो करती है उसका बड़ा उदाहरण है।