रायपुर। CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है, वहीं कांग्रेस को करारी हार मिली है। मतगणना के 6 दिन बाद भी सीएम के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है। कल तीन पर्वेक्षक भाजपा विधायक दल की बैठक लेंगे, जिसके बाद सीएम के नाम की घोषणा की जाएगी, वहीं कयास लगाए जा रहे है कि 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री अपने पद की शपथ लेंगे। इसी शपथ समारोह में इसबार कुछ अनोखा देखने को मिल सकता है। छत्तीसगढ़ी राजभाषा मंच के संरक्षक नंदकिशोर शुक्ल (Nandkishore Shukla, patron of Chhattisgarhi Official Language Forum) ने छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ लेने की मांग की है।
संरक्षक नंदकिशोर शुक्ल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल से मिले और उनसे मुखयमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ लेने की मांग की।
बता दें कि छत्तीसगढ़ी राजभाषा मंच के संरक्षक नंदकिशोर शुक्ल ने छत्तीसगढ़ी भाषा को स्थापित करने 300 किलोमीटर पदयात्रा, 40,00 किलोमीटर साइकिल यात्रा कर चुके हैं। छत्तीसगढ़ी भाषा को राजभाषा का दर्जा दिलाने में श्री शुक्ल का विशेष योगदान रहा है।