दुर्ग। CG NEWS : जिले में रेलवे ई-टिकट बनाने के अवैध कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। रेलवे ई-टिकट (railway e-tickets) की अवैध कारोबार की सुचना मिली थी, जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए दुर्ग पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला दुर्ग कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि मोतिपारा मे स्थित तिरूपति ट्रेवर्ल में रेलवे ई टिकट का अवैध व्यवसाय चलाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने मुखबिर के बताए गए जगह पर छापेमारी (Raid) कर दुकान के काउंटर पर बैठे दुकान संचालक व कर्मचारी को दबोच लिया है। जिनके पास से कुल 20 नग रेलवे आरक्षित ई टिकट 42919.88/-रूपये कीमती (04 नग लाईव टिकट कीमत 7974.25 रूपये एवं 16 नग पास्ट टिकट कीमत 34945.63 रूपये) बरामद किया गया है, जो पर्सनल आईडी से बना हुआ निकाला गया है। जिसके संबंध में पुलिस ने आरोपियों से अधिकार पत्र की मांग की, जिसपर आरोपियों के पास किसी प्रकार का अधिकार पत्र नहीं होने पर उनके गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1. रोशन कुमार राजपूत वल्द रिषी राजपूत, उम्र- 28 वर्ष, साकिन- म.न 130 वार्ड नम्बर 28, मोतीपारा दुर्ग थाना-मोहन नगर जिला-दुर्ग
2. संदीप साहू वल्द सुरेन्द्र कुमार साहू, उम्र- 28 वर्ष, साकिन- म.न 145 प्रेम नगर सिकोला भाटा दुर्ग थाना-मोहन नगर जिला दुर्ग