ग्रैंड न्यूज़ डेस्क : Corona in India : ठंड की शुरुआत के साथ ही देश में एक बार फिर कोरोना वायरस की एंट्री हो गयी है, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 148 नए मामले सामने आए हैं. शनिवार (9 दिसंबर) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेटेड आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.
इन्हें भी पढ़ें : Corona in India: जनवरी में भारत में कहर बरपाएगी कोरोना! अगले 40 दिन मुश्किल, एक्सपर्ट ने कही ये बात
Corona in India : करोड़ो लोग हो चुके हैं संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 4 करोड़ 50 लाख 2 हजार 889 है. जबकि मृतकों की तादाद 5 लाख 33 हजार 306 है.
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 4 करोड़ 44 लाख 68 हजार 775 लोग संक्रमण से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं जो राहत वाली बात है. देश में संक्रमण से उबरने की दर 98.81 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर केवल 1.19 प्रतिशत है.
Corona in India : आपको बता दें कि कोरोना के बाद चीन में एक रहस्यमयी निमोनिया संक्रमण फैला हुआ है और कुछ मामले देश में भी पाए गए हैं जिसे लेकर केंद्र ने पहले ही अलर्ट जारी किया है.