खंडवा के पीपलोद थाना क्षेत्र के खिडगांव में एक कच्चे मकान की खोदाई से निकले मलबे में सोने-चांदी के सिक्के निकलने की अफवाह इतनी फैल गई ।
read more : MP NEWS: कार में हो रहा था अवैध शराब का परिवहन, पुलिस की दबिश पड़ी तो कार छोड़कर भागे दो आरोपी, एक गिरफ्तार
लोग आधी रात को सोने चांदी की सिक्के की खुदाई में जुट गए। दरअसल एक मकान की निर्माण के दौरान मलबे में कुछ सिक्के ग्रामीण के हाथ लगे थे। फिर देखते ही देखते अफवाह इतनी फैल गई की लोग आधी रात को टॉर्च और मोबाइल की रोशनी में खुदाई कर सिक्के निकलने में जुटे हैं।गांव में वर्षों पुराने मकान में खोदाई चल रही थी। बताया जाता है कि खोदाई के दौरान एक घड़ा निकला, जिसमें सोने चांदी के सिक्के थे। जेसीबी से मलबा निकालकर नदी के किनारे फेंका जा गया था। इस दौरान किसी को मलबे में सोने और चांदी के सिक्के मिले।