संभागीय मुख्यालय शहडोल में लगातार हो रही चोरियों ने पुलिस के नाक में दम कर रखा था, जिस पर विराम लगाते हुए शहड़ोल पुलिस ने चोरी का पर्दाफाश करते हुए 8 चोरों को पकड़ा है। जिसमे 6 नाबालिग चोर शामिल थे। पकड़े गए चोरों के पास भारी मात्रा में चोरी किया गया मोबाइल व चोरी की 12 बाइक जप्त कर कार्यवाही की गई है। जप्त किये गए बाइक व चोरी का सामना मिलाकर लगभग 14 लाख कीमत बताई जा रही है। पकड़े गए चोरों ने दुकान व झूलेलाल मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था, साथ ही 12 से अधिक बाइक चोरी कर फरार हो गए थे , जो अब पुलिस के गिरफ्त में है।
– संभागीय मुख्यालय शहडोल में पिछलें कुछ दिनों से चोरी की वारदात बढ़ गई थी, जिसमे 3 नाबालिग चोरों एक शातिर चोर रौनक रजक के साथ मिलकर शहर को अपना निशाना बनाया था और लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे , चोरों ने झूलेलाल मंदिर को भी नही छोड़ा था, चोरी की घटना को अंजाम देने वाला मास्टर माइंड रौनक रजक सहित 3 अन्य नाबालिग चोर को शहडोल पुलिस नें पकड कार्यवाही की है। पकड़ा गया मास्टर माइंड चोर रौनक के खिलाफ 11 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। इनकें पास से चोरी का मोबाइल सहित अन्य सामग्री जप्त की गई है। जपत की गई चोरी के सामग्री की कीमत लगभग 2 लाख रुपए बताई जा रही है।
ऐसे हुआ गिरफ्तार
इसके साथ ही शहर में लगातार बाइक चोरी की घटनाए बद्व गई थी , जिस पर शहडोल पुलिस ने सूचना तंत्र के माध्यम से बाइक चोरी करने वाले शातिर चोर अरुण कुमार बैगा कों पुलिस ने पकड़ा है जिसके पास से 12 चोरी की बाइक जप्त की गई है। बाइक चोर अरुण भी नाबालिग चोरों की मदद से बाइक चोरी करता था , अब पुलिस के गिरफ्त में है। पुलिस द्वारा जप्त की गई बाइक की कीमत 12 लाख रुपए बता रही है। कुल मिलाकर शहर में दुकान ,मंदिर व शहर से हो रही बाईक चोरों को पकड़ कर पुलिस ने 14 लाख से अधिक का मसरुका जप्त किया है।