रायपुर। POLITICS NEWS : भाजपा ने पांच में से तीन राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का सूपड़ा साफ करते हुए बहुमत हासिल किया है। हालांकि अभी मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन का दौर जारी है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में प्रचंड जीत हासिल की है, लेकिन पार्टी को लोकसभा के अंदर नुकसान हुआ है। पार्टी के लोकसभा सदस्यों की संख्या घट गई है। वहीं छत्तीसगढ़ में 11 सांसद थे जिसमे से अरुण साव, गोमती साई, रेणुका सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद छत्तीसगढ़ में 8 सांसद हो गए है, जिसमे से दो कांग्रेस के सांसद है।
अरुण साव ने जानकारी देते हुए बताया कि कल रविवार को छत्तीसगढ़ भाजपा के तीन पर्वेक्षक विधायक दल की बैठक लेंगे, जिसमे भाजपा के 54 विधायक शामिल होंगे, बैठक में सीएम के चेहरे को लेकर चर्चा होगी, और बैठक के तुरंत बाद या अगले दिन 11 को सीएम के नाम की घोषणा हो सकती है। 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होगा।
लोकसभा में घटी सांसदों की संख्या
11 सांसदों के त्यागपत्र के बाद लोकसभा में बीजेपी की संख्या घट गई है। 300 से घटकर अब 289 हो गई है। रेवंत रेड्डी के त्यागपत्र के बाद अब कांग्रेस की संख्या 51 से घट कर 50 हो गई। महुआ मोइत्रा के निष्कासन के बाद टीएमसी की संख्या 23 से घट कर 22 रह गई। सत्रहवीं लोक सभा में अब सत्रह रिक्त स्थान। चूंकि लोक सभा चुनाव में छह महीने से कम समय बचा है इसलिए उपचुनाव नहीं होगा।