गरियाबंद-शाहिद वीर नारायण दिवस के शहादत दिवस पर ज़िले के आदिवासी समाज ने आदिवासी विकास परिषद मजरकट्टा भवन में ज़िला स्तरीय विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया इस समाजिक सम्मेलन में ज़िले के सभी आदिवासी भाई बहन महिला और पुरषों ने अपने प्रारंपरिक वेशभूषा लया लयोर में पहुँच कर बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी निभाते हुए दिन भर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे चित्रकला रंगोली भाषण नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,
नगर के आदिवासी समाज के प्रमुखजनों ने इस अवसर पर शहीद वीर नारायण जी के शौर्य और बलिदान को याद करते हुए सभी समाज के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों को बताया साथ ही समाज को संगठित करने परिवार में महिलाओं का ध्यान रखने बच्चों को शिक्षित करने और संगरश करने को हमेशा तत्पर रहने की बात कही गई व शहीद वीर नारायण सिंह जी के मार्गों पर चलते हुए मूलनिवासीयो के अंदर जो वीरता है उसे सदैव दिन दुखियों व कमजोरो के हित के लिए उपयोग करने की बात कही गई,
इस अवसर पर समाज प्रमुख लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि प्रदेश में भाजपा ने आदिवासी वीर नारायण सिंह जी के शहादत दिवस के अवसर पर प्रदेश को आदिवासी मुख्यमंत्री दिया है जो हमारे लिए शहीद वीर नारायण सिंह जी जैसा कार्य कर समाज के लिए प्रेरणा श्रौत बनेंगे ऐसी उम्मीद करती हूँ और उन्हें आदिवासी समाज की ओर से शुभकामनाए देती हूँ वही हमारा शाहिद वीर नारायण सिंह जी की शहादत दिवस हर वर्षमानते हुए समाज के लोगो को उनसे प्रेरणा लेने व समाज को संगठित करने के लिए किया जाता है इस अवसर पर प्रत्येक घर से दो किलो चावल और बीस रुपये की सहयोग राशि स्नेह पूर्वक स्वीकार की गई,
इस अवसर पर आदिवासी विकास परिषद भवन से हाजारो के तादाद में आदिवासी एक तीर एक कमान सारे आदिवासी एक समान के नारों के साथ शाहिद वीर नारायण सिंह चौक पहुँच कर प्रतीक चिन्ह पर पुष्पवर्षा कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की