छत्तीसगढ़ महासमुंद के बसना नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार में हुई महिला की मौत के मामले में बसना पुलिस ने मृतिका के परिजनो की रिपोर्ट पर और उनके बयान के बाद सबूतों के आधार पर मृतिका सौम्या सलूजा के पति और उसके साथ ससुर के विरुद्ध धारा 498 A और 306 का मामला दर्ज का विवेचना में लिया गया है, और विवेचना के दौरान प्रथम दृष्टिया आरोपी पति और मृतका के साथ ससुर के द्वारा सौम्या सलूजा को प्रताड़ित करने मारपीट करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी पाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। आपको बता दें कि मृतका के भाई, मां और उसके अन्य परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगातार प्रताड़ित करने मारपीट करने और हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया था और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर बसना थाने में जमकर हंगामा भी किया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे प्रकरन की गंभीरता से जांच की और प्रथम दृष्टया आरोप को सही पाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।