रायपुर : RAIPUR CRIME : राजधानी के सरोना से बुजुर्ग दंपति से 4 लाख की लूट की वारदात सामने आई है। जहाँ बाइक सवार दो नकाबपोश लुटेरे ने मोपेड से इलाज कराने के अस्पताल जा रहे बुजुर्ग दंपती से 4 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए, पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME : अमेज़न के डिलीवरी बॉय से जबरन रुपए मांगकर मारपीट, लूटपाट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
बताया जक रहा है कि, बुजुर्ग दंपति मोपेड से इलाज कराने के लिए अस्पताल जा रहे थे। सरोना सर्विस रोड पर पीछे से बाइक में दो नकाबपोश लुटेरे आए। उन्होंने पीछे बैठी बुजुर्ग का पर्स छिनने का प्रयास किया। लेकिन बुजुर्ग ने पर्स नहीं छोड़ा। लुटेरों ने महिला को धक्का देकर मोपेड से गिरा दिया। बुजुर्ग सड़क पर गिर गया। तुरंत एक लुटेरा उनके पास आया और पर्स लेकर सरोना की ओर भाग निकला। पर्स में महिला के कीमती जेवर, इलाज के लिए पैसे और दस्तावेज थे। जिसकी कुल कीमत 4 लाख रुपये बताई जा रही है। बहरहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने मे लगी हुई है।