रायपुर। RAIPUR NEWS : शहीद भाई तारु सिंह फाउंडेशन द्वारा 15 वा सिख प्रीमियर लीग 2023 का आयोजन 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक किया गया, जिसका आज फाइनल मुकाबला शहीद भाई तारु सिंग फाउंडेशन रायपुर और खालसा वारियर्स नांदेड़ के बीच एसईसीआरएसए क्रिकेट ग्राउंड डब्ल्यूआरएस में खेला गया। फाइनल मुकाबले में खालसा वारियर्स नांदेड़ ने 169 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे चेस करते हुए शहीद भाई तारु सिंग फाउंडेशन रायपुर ने 98 रनों से जीत दर्ज कर ली। वहीं इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव व ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा और छग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बलदेव भाटिया भी शामिल हुए। श्री होरा ने इस आयोजन की साराहना करते हुए आयोजनकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि प्रति वर्ष यह आयोजन से खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ता है। ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने और अपने खेल को और ज्यादा निखारने का मौका मिलता है।
शहीद भाई तारु सिंग फाउंडेशन रायपुर के खिलाड़ी को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। जिसे महासचिव होरा ने सम्मानित किया।