बालाघाट जिले में झमसिंह धुर्वे और कामरेड कमलू के हॉक फोर्स द्वारा किए गए एनकाउंटर को एक्सपोज करने के लिए नक्सलियों ने जिले की जनता का अभिवादन किया है।नक्सलियों के गढ़चिरौली, राजनांदगांव और बालाघाट (GRB) जॉन के प्रवक्ता ने पत्र जारी किया है ।
read more : MP NEWS : किसान के घर में लगी भीषण आग, लाखों के नगदी समेत ज्वेलरी जलकर खाक
जीआरबी डिविजनल कमेटी भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (माओवादी) द्वारा लगाए गए बैनर और पोस्टर जिले के आईजी संजय कुमार और पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के बारे में नक्सलियों ने लिखा है। नक्सलियों द्वारा लगाए गए बैनर और पर्चे में यह पहली मर्तबा है कि नक्सलियों ने हिंदी संदेश के साथ ही उसका अंग्रेजी में लिखा है।लेकिन आज सुबह सोनगुड्डा अस्पताल से महज 100 मीटर दूरी पर सुंदरवाह मार्ग के चौक में लगे नक्सली बैनर और पर्चे गांव वालों ने देखा जिससे यह साफ है कि जिले में नक्सलियों की मौजूदगी बनी है और वह इस तरह से अपनी मौजूदगी का अहसास करवा रहे है।
रूपझर थाना अंतर्गत सोनगुड्डा चौकी के सुंदरवाही मार्ग में मिले नक्सली बैनर और पर्चे की पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने पुष्टि की। उन्होंने जानकारी दी कि बैनर और पर्चों को जब्त कर जांच की जा रही है कि इन्हे नक्सलियों ने लगाया है कि किसी शरारती तत्व की करतूत है।