भोपाल: BREAKING : मध्यप्रदेश के भोपल में केंद्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक शुरू हो गई है, कुछ ही देर में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो जाएगा। इस बैठक में सीएम पद के नामों पर चर्चा की जाएगी, जिसके बाद नाम का ऐलान संभव है।
इन्हें भी पढ़ें : Vishnu Deo Sai CM oath: 13 दिसंबर को होगी विष्णुदेव की ताजपोशी, डिप्टी CM समेत इतने मंत्री लेंगे शपथ, साइंस कॉलेज मैदान में तैयारियां शुरू, PM मोदी से लेकर अन्य राज्यों के सीएम ,मंत्री शामिल होंगे
सूत्रों के अनुसार, मध्य प्रदेश में भी बीजेपी उपमुख्यमंत्री वाली रणनीति अजमा सकती है। वहीं सीएम पद की दौड़ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan), नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, वीडी शर्मा और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Narendra Singh Tomar, Prahlad Singh Patel, Kailash Vijayvargiya, VD Sharma and Jyotiraditya Scindia.) का नाम शामिल है।
वहीँ बीजेपी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं का हुजुम एकत्रित हो गई हैं, सभी समर्थक अपने अपने नेताओं के नारे लगा रहे है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समर्थक भी नारे लगा रहे है कि,अंधी नहीं तूफ़ान है शिवराज सिंह चौहान है, मोदी मोदी के भी नारे लग लग रहे हैं।