मध्यप्रदेश : MP NEWS : खंडवा जिले के आदिवासी क्षेत्र खालवा ब्लॉक के ग्राम में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां एक परिवार से दूर चला गया पुत्र 25 साल बाद अपना घर वापस लौटा। वहीं 25 साल पहले लापता हुआ भाई लौटा, तो 15 साल से नकली भाई बनकर रह रहे बाबा की पोल खुल के सामने आई है। जब नकली भाई से पूछा गया तो बोला- मैं परिवार का दिल नहीं तोड़ना चाहता था इसलिए नहीं बता रहा था।
इन्हें भी पढ़ें : MP BREAKING : मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री का ऐलान, मोहन यादव होंगे प्रदेश के अगले सीएम
दरअसल, यह पूरी घटना दिनेश लोवंशी की हैं। 25 साल पहले काम के सिलसिले में घर से निकला था। उसके बाद वह नहीं लौटा, 15 साल बाद गांव में एक बाबा पहुंचा, दिनेश जैसी ही उसकी शक्ल थी, उसने कहा कि मैं तुम्हारा खोया हुआ भाई हूं। दादा पिता का नाम तक उसने बता दिया। उसके हाथों में भी दीनू नाम गुदा हुआ था। उसने यह भी बताया कि मैं संत बन गया हूं और हरिद्वार में एक अखाड़े से जुड़ गया हूं। जहां मेरा नाम कल्याण गिरी महाराज रखा गया है।
परिवार वाले हिस्से की जमीन जायदाद नकली भाई के नाम करवाने वाले ही थे, कि असली भाई अचानक पहुंच गया और उसने पूरे गांव के नाम के साथ परिवार का नाम भी बताया। वहीं नकली भाई युपी गया हुआ था जब परिवार वालों ने फोन लगाकर कहा कि हमारा असली भाई आ गया है तो नकली भाई ने कहा कि अच्छा हुआ, मैं परिवार का दिल नहीं तोड़ना चाहता था इसलिए बता नहीं पा रहा था।