MP NEWS : शाजापुर जिला मुख्यालय पर ट्रैफिक पुलिस ने अब रॉयल एनफील्ड बुलेट गाड़ी के पटाखें वाले साइलेंसर के खिलाफ जंग छेड़ दी है, पुलिस द्वारा उनकी चलानी कार्यवाही की जा रही है।
बताया जा रहा है कि शहर में इन दोनों रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक में वाहन मालिकों द्वारा साइलेंसर बदलकर पटाखे फोड़ने जैसी आवाज की जा रही है, ऐसे वाहन से घूमने पर और साइलेंसर से जमकर पटाखे फोड़ने का काम दिन रात वाहन चालक कर रहे है। ऐसे लोगों से आम जनता, बच्चे और बुजुर्ग खासा परेशान हो रहे हैं।
जिसको लेकर एक शिकायत पुलिस अधीक्षक महोदय को की गई थी, जिस पर सक्रियता दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक ने ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश ट्रैफिक पुलिस को दिए हैं, जिस पर ट्रैफिक पुलिस पार्किंग में लगे वाहन एवं सड़कों पर दौड़ रहे रॉयल एनफील्ड बुलेट वाहन को रोककर उनके साइलेंसरों की आवाज चेक कर रहे हैं, अगर किसी के बाइक से पटाखे फोड़ने जैसी आवाज आती है तो उसकी चालानी कार्यवाही कर उसके खिलाफ ध्वनिप्रदूषण की कार्यवाही भी की जा रही है।
बता दें कि सुबह करीब 8:00 बजे से ट्रैफिक पुलिस पूरे शहर में भ्रमण कर ऐसे वाहनों को ढूंढ रही है, जिन पर वह कार्यवाही कर सके। वहीं ट्रैफिक इंचार्ज का कहना है कि यह कार्यवाही सतत जारी रहेगी जब तक रॉयल एनफील्ड से उसकी ओरिजनल आवाज नहीं निकलवा देंगे तब तक यह कार्यवाही जारी रहेगी।